उत्तरकाशी | पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में आमजन को साइबर अपराध, नशा एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से चलाये जा रहे जनजागरुकता अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मनेरी प्रदीप सिंह तोमर के नेतृत्व में कोतवाली मनेरी पुलिस टीम द्वारा ग्राम द्वारी में आयोजित खुली बैठक में प्रतिभाग करते हुये ग्रामवासिंयो को नशे के दुष्प्रभाव, वर्तमान में बढ रहे साइबर अपराध, महिला अपराध/अधिकार आदि के सम्बन्ध में जागरुक किया गया । ग्रामवासियों को बढते साइबर अपराध के प्रति सचेत करते हुये अनजान लिंक, मैसेज या फोन कॉल पर प्रतिउत्तर न देने, किसी के साथ OTP साझा न करने, लालच भरे ऑफर से सावधान रहने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी । साइबर अपराध की घटना होने पर तुरन्त 1930 पर कॉल करने की हिदायत दी गयी । इस दौरान पुलिस द्वारा किसी भी संदिग्ध/आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरन्त पुलिस को देने, मजदूर, घरेलू सहायक अथवा किरायेदारों के शत्-प्रतिशत पुलिस सत्यापन करवाने की अपील की गयी। पुलिस सहायता हेतु डायल 112 पर कॉल करने की हिदायत दी गयी ।
मनेरी पुलिस ने ग्राम वासियों को नशा, साइबर अपराध, महिला अपराध आदि के प्रति किया जागरुक |














Leave a Reply