ड्रीम इलेवन के नाम पर ठगी हुये 2.90 लाख की धनराशि को उत्तरकाशी पुलिस ने पीडित को करवाया वापस |

उत्तरकाशी | माह सितम्बर 2025 में बडेथी उत्तरकाशी निवासी एक व्यक्ति द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर लिखित तहरीर देकर बताया गया था कि माह मई 2025 में कुछ अज्ञात मोबाइल नम्बरों द्वारा उनकी पत्नी को कॉल कर ड्रीम इलेवन मे एक करोड़ रुपने जीतने का झांसा देकर उनसे 2 लाख 90 हजार रुपये की ठगी की गयी । तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा तुरन्त अज्ञात के विरुद्ध धोखाधड़ी का अभियोग पंजीकृत कर जांच प्रारम्भ की गयी । पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी कमलेश उपाध्याय द्वारा सभी प्रभारी/विवचकों को धोखाधड़ी से सम्बन्धित लम्बित प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुये उनमें त्वरित प्रभावी कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । मामले में विवेचक व0उ0नि0 दिलमोहन सिंह बिष्ट द्वारा साइबर सैल उत्तरकाशी के सहयोग/ तकनीकी सहायता लेते हुये ठगी हुये 2 लाख 90 हजार रु0 की शत्-प्रतिशत धनराशि पीडित को वापस करवायी गयी है । उत्तरकाशी पुलिस की सभी आमजन से अपील है कि किसी भी प्रकार के लॉटरी/इनाम/गेम जीतने आदि लालच भरे ऑफरों के झांसे में न आएं। यह साइबर ठगों की एक की धोखाधड़ी की एक चाल होती है, किसी भी लालचभरे ऑपर/कॉल पर प्रतिउत्तर न दें। साइबर धोखाधड़ी होने पर तुरन्त 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *