उत्तरकाशी पुलिस ने गांव में चौपाल लगाकर वरिष्ठ नागरिकों को साइबर सुरक्षा के प्रति किया जागरुक |

उत्तरकाशी | कमलेश उपाध्याय पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में वरिष्ठ नागरिकों की कुशलक्षेम जानने तथा उन्हें साइबर सुरक्षा के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे जनजागरुकता अभियान के क्रम में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा जनपद के थाना/कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न गांवों यथा कोटी कोटियाल गांव, पुराली, जोखणी, खालसी, तुल्याडा गांव में चौपाल आयोजित कर वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम ली गयी। पुलिस द्वारा उनकी व्यक्तिगत एवं विभागीय समस्याओं को जाना गया । चौपाल में पुलिस द्वारा बुजुर्गों ग्रामीणों को वर्तमान में बढ रहे साइबर अपराध के प्रति सजग करते हुये विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधो एवं उनसे बचने के उपायों के सम्बन्ध में जागरुक किया गया। वरिष्ठ नागरिकों को अवगत कराया गया कि मोबाइल फोन पर आने वाले अनजान लिंक, मैसेज या कॉल पर प्रतिक्रिया न देने, किसी के साथ अपना OTP साझा न करने, लालच भरी लॉटरी लगने, अज्ञात/अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करने के सम्बन्ध में जागरुक किया गया। वर्तमान में बढ रहे डिजिटल साइबर फ्रॉड/ APK File के सम्बन्ध में भलि-भांति जानकारी देकर जागरुक किया गया । सभी को साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 की उपयोगिता के बारे मे बताते हुये हेल्पलाइन नम्बर साझा किये गये साथ ही किसी भी पुलिस सहायता हेतु 112 पर कॉल करने की हिदायत दी गयी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *