उत्तरकाशी | पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी कमलेश उपाध्याय के दिशा-निर्देशन में 31ST व नववर्ष के दृष्टिगत सुरक्षा एवं शान्ति/कानून व्यवस्था को लेकर उत्तरकाशी पुलिस द्वारा मुस्तैदी बरती जा रही है। जनपद के पर्यटक स्थलों, अन्तर्राजीय/अन्तरजनपदीय बैरियरों तथा भीड़-भाड वाले स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर लगातार गश्त एवं चैकिंग/फ्रिस्किंग की जा रही है। नशे,मादक पदार्थों की तस्करी व अन्य अवैध व सन्दिग्ध गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। नववर्ष सेलिब्रेशन के दौरान हुडदंगबाजी, रैश ड्राइविंग तथा नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ एल्कोमीटर/स्पीडोमीटर के साथ सघन चैकिंग की जा रही है। सैलानियों की सुरक्षा हेतु पर्यटक स्थल/मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ एस0डी0आर0एफ0 तथा फायर की टीमें भी अलर्ट मोड़ पर रखी गयी हैं । उत्तरकाशी पुलिस की आमजनमानस से अपील है कि 31st व नववर्ष सेलिब्रेशन शालीनता के साथ करें, यातायात नियमों का पालन करें, शराब पीकर वाहन न चलाएं, अपना वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क करें, अनावश्यक हुडदंगबाजी से बचें। कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। पुलिस सहायता हेतु 112 डायल करें ।
31ST व नववर्ष के दृष्टिगत उत्तरकाशी पुलिस का चैकिंग अभियान हुडदंगबाजी व शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर की जायेगी कार्रवाई |














Leave a Reply