अभियान अभया के अंतर्गत उत्तरकाशी पुलिस की टीम द्वारा छात्राओं को दिया गया महिला सुरक्षा तथा आत्मरक्षा का प्रशिक्षण |

उत्तरकाशी | पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी कमलेश उपाध्याय के निर्देशन में महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान अभया के अंतर्गत आज 29 दिसम्बर 2025 को धरासू पुलिस की टीम द्वारा पीएम राजकीय आदर्श इण्टर कॉलेज चिन्यालीसौड़ में जनजागरुकता/प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं को महिला सुरक्षा एवं आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा छात्राओं को महिला/बाल अधिकारों की जानकारी देते हुये महिला अपराध तथा महिलाओं से जुडे साइबर अपराधों के प्रति सजग किया गया। आत्मरक्षा के गुर सिखाते हुये विपरित परिस्थितियों में बचाव की तकनीकें बताई गयी । वहीं उ0नि0 गीता प्रभारी महिला काउंसलिंग सेल द्वारा अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज उत्तरकाशी में आयोजित NSS कैम्प में छात्राओं / एनएसएस स्वयं सेविकाओं को महिला सुरक्षा, अपराधों तथा बालिकाओं एवं महिलाओं से जुड़े कानून, अधिकार व योजनाओं की जानकारी देते हुये उत्तराखण्ड पुलिस एप्प, डायल 112 व साइबर हेल्पलाइन 1930 की उपयोगिता बताई गयी । थानाध्यक्ष पुरोला दीपक रावत के नेतृत्व में पुरोला पुलिस की टीम द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय हुडोली में NSS कैम्प में स्वयं सेवकों को महिला, बाल, साइबर अपराधों तथा नशे के दुष्प्रभावों के प्रति विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *