उत्तरकाशी | रात्रि करीब 10:30 बजे गंगोरी के पास गंगोरी-संगम चट्टी रोड पर वन विभाग बैरियर के पीछे एक वाहन संख्या UP 07H 8160(जिप्सी) सड़क से नीचे गिरकर पलटने की सूचना पर रात्रि गश्त में नियुक्त कोतवाली मनेरी पुलिस की टीम द्वारा तुरन्त मौके पर पहुंचकर चालक को रेस्क्यू कर हॉस्पिटल भिजवाया गया । वाहन में सवार चालक मोहित(23 वर्ष, स्थानीय निवासी) को दुर्घटना में पैर मे हल्की खरोंच आ गयी थी। पुलिस द्वारा चालक को परिजनों के साथ प्राथमिक उपचार हेतु जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी भिजवाया गया । सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए आगे आएं। आपकी तत्परता किसी की जिन्दगी बचा सकती है। Golden Hour के अन्दर घायल को अस्पताल पहुँचाकर आप भी गुड समैरिटन (Good Samaritan) बन सकते हैं ।
रात्रि करीब 10:30 बजे गंगोरी के पास गंगोरी-संगम चट्टी रोड पर वन विभाग बैरियर के पीछे एक वाहन संख्या UP 07H 8160(जिप्सी) सड़क से नीचे गिरकर पलटने की सूचना पर रात्रि गश्त में नियुक्त कोतवाली मनेरी पुलिस की टीम द्वारा तुरन्त मौके पर पहुंचकर चालक को रेस्क्यू कर हॉस्पिटल भिजवाया गया ।














Leave a Reply