उत्तरकाशी | मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी के जनपद उत्तरकाशी में प्रस्तावित भ्रमण/कार्यक्रम के दृष्टिग
त सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था को मजबूत तथा त्रुटिरहित बनाए रखने हेतु पुलिस लाईन ज्ञानसू, उत्तरकाशी मे वीवीआईपी ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल की ब्रीफिंग आयोजित की गई । ब्रीफिंग में पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी जनक सिंह पंवार एवं पुलिस उपाधीक्षक चम्बा महेश लखेडा द्वारा वीवीआईपी ड्यूटी में नियुक्त सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वीवीआईपी भ्रमण के दौरान सभी ड्यूटी पॉइंट्स पर अलर्ट रहने तथा सुरक्षा प्रबंधन, एरिया डोमिनेशन, यातायात व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, हेलीपैड सुरक्षा, कानून व्यवस्था, अराजक तत्वों पर विशेष नजर, चैकिंग एवं फ्रिस्किंग के सम्बन्ध में जरुरी निर्देश दिये गये। वीआईपी मूवमेंट के दौरान सभी अधिकारी/ कर्मियों को अपने निर्धारित ड्यूटी स्थान पर सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करते हुए हर परिस्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया देने तथा वीवीआईपी ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की हिदायत दी गयी ।इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक शिवकुमार, निरीक्षक कोतवाली भावना कैंथोला, निरीक्षक यातायात संजय रौथांण, प्रभारी निरीक्षक मनेरी प्रदीप तोमर, प्रभारी निरीक्षक धरासू मनोज असवाल, निरीक्षक टीकम सिंह चौहान सहित वीवीआईपी ड्यूटी में नियुक्त अन्य पुलिस बल मौजूद रहा ।
मुख्यमंत्री जी के उत्तरकाशी भ्रमण सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट ।














Leave a Reply