अभियान “अभया” के अंतर्गत पुलिस ने बडकोट व मोरी क्षेत्र में स्कूली छात्राओं को नारी सुरक्षा के प्रति जागरुक कर दिया आत्मरक्षा का प्रशिक्षण ।

उत्तरकाशी | जागृत नारी, सशक्त नारी की थीम पर पुलिस अधीक्षक उत्तरकाश कमलेश उपाध्याय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान “अभया” के अन्तर्गत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा महिला एवं बालिकाओं को महिला सुरक्षा तथा सशक्तिकरण के प्रति लगातार जागरुक कर आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। टीम द्वारा बडकोट तथा मोरी क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में महिला सुरक्षा तथा आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर स्कूली छात्राओं को महिला सुरक्षा तथा आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया । उ0नि0 गीता द्वारा छात्राओं को महिला अथवा बालिकाओं को सुरक्षित एवं सहज वातावारण हेतु उत्तरकाशी पुलिस के अभियान “अभया” की सामान्य जानकारी देते हुये महिला व बालिकाओं से जुडे अपराध व कानून, पॉक्सो एक्ट, बाल विवाह अधिनियम, पॉश अधिनियम, भारत के नये कानून में महिलाओं हेतु उपयोगी प्रावधान तथा अधिकारों के प्रति सचेत किया गया। उत्तराखण्ड पुलिस के गौराशक्ति मॉड्यूल, आपातकालीन नम्बर 112 तथा महिला हेल्पलाइन नम्बर 9411112780/1090 की उपयोगिता के बारे मे बताया गया। नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुये छात्राओं को अपने करियर पर फोकस करने हेतु मार्ग दर्शन किया गया । देहरादून से आयी टीम (प्रशिक्षकों) द्वारा बालिकाओं को महिला सुरक्षा तथा आत्मरक्षा के गुर सिखाए गये। विषम परिस्थितियों मे आत्मरक्षा की तकनीकों पंच, किक, डिफेंस आदि का प्रशिक्षण दिया गया । हे0कानि0 शक्ति गुसांई द्वारा छात्राओं को साइबर अपराधों की व्यापक जानकारी देते हुये सोशल मीडिया व ऑनलाइन प्लेटफार्म पर सावधान रहने की हिदायत दी गयी, सोशल मीडिया पर अज्ञात लोगों के अनुरोध को स्वीकार न करने न ही अनजान लोगों चैट/कॉल/ मैसेज करने की सलाह दी गयी । कानि0 नवीन रमोला द्वारा बालिकाओं को मानव तस्करी, बाल विवाह, बाल भिक्षावृति आदि तथा श् रीमती अनीता(वन स्टॉप सेंटर) द्वारा वन स्टॉप सेंटर के कार्यों तथा महिला एवं बाल विकास में बच्चों से सम्बन्धित योजनाएं एवं बाल अधिकारों के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी । कार्यक्रम के अंत में पुलिस द्वारा छात्राओं को महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नम्बर से सम्बन्धित कार्ड एवं पम्पलेट भी वितरित किये गये । कार्यक्रम में थानाध्यक्ष बडकोट दीपक कठैत, थानाध्यक्ष मोरी मोहन कठैत, बाल कल्याण समिति से प्रतिमा थपलियाल, चाइल्ड हेल्पलाइन से अनुप रतूड़ी, मदन डिमरी एवं जूडो/कराटे प्रशिक्षक मधु चौहान, अमित कोटनाला, सन्दीप आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *