उत्तरकाशी | महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण को लेकर पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी कमलेश उपाध्याय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान “अभया” के अंतर्गत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा स्कूली छात्राओं को महिला अपराधों/अधिकारों के प्रति लगातार जागरुक कर आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । कोतवाली मनेरी पुलिस की टीम द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज मनेरी में छात्राओं को महिला अपराधों, कानून तथा अधिकारों के प्रति सजग किया गया। कार्यक्रम में उ0नि0 श्रीमती हिमानी द्वारा छात्राओं को महिला अपराधों की जानकारी देते हुये बाल विवाह अधिनियम, घरेलू हिंसा, पोक्सो अधिनियम, पॉश अधिनियम तथा नये आपराधिक कानूनों की जानकारी प्रदत्त की गयी। छात्राओं एवं अध्यापिकाओं को आपातकालीन नम्बर 112 तथा महिला हेल्पलाईन नम्बर 1090/ 9411112780 की उपयोगिता बताई गयी । अ0उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह रावत द्वारा स्कूली छात्र/छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव एवं साइबर अपराधों के प्रति जागरुक करते हुये साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 की जानकारी दी गयी। सभी छात्र/छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव व सामाजिक कुरीतियों के प्रति सजग किया गया।
अभियान अभया के अंतर्गत उत्तरकाशी पुलिस का महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण को लेकर कार्यक्रम लगातार जारी |















Leave a Reply