उत्तरकाशी | पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी कमलेश उपाध्याय के निर्देशन में वांछित, फरार अपराधियों की धरपक्कड हेतु उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुरोला पुलिस द्वारा अवैध अफीम की खेती के मामले में 1 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । मई 2025 में थाना पुरोला क्षेत्र के डामटा सिंगुणी गांव के चिंणाखेत तोक में कुछ लोगों द्वारा बिना लाइसेंस के अफीम की अवैध खेती करने पर थाना पुरोला पर 8/18 NDPS Act में मुकदमा दर्ज किया गया था। उक्त मामले में विवेचना के दौरान उक्त मामले में प्रकाश में आए वांछित अभियुक्त गब्बर सिंह (42 वर्ष) को थाना पुरोला पुलिस की टीम द्वारा कल 8 दिसम्बर 2025 को नौगांव से गिरफ्तार किया गया है।
अवैध अफीम की खेती के मामले में 1 वांछित अभियुक्त को पुरोला पुलिस ने किया गिरफ्तार ।















Leave a Reply