पुलिस पेंशनर्स की मीटिंग लेकर एस0पी0 उत्तरकाशी ने जानी कुशलक्षेम नशा उन्मूलन एवं सामाजिक सुधार अभियानों में सक्रिय सहयोग के लिए किया प्रेरित।

उत्तरकाशी | पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, कमलेश उपाध्याय द्वारा पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में पुलिस पेशनर्स के साथ गोष्ठी आयोजित कर पेशनर्स की कुशल-क्षेम जानी गयी। पेंशनर्स की पारवारिक/व्यक्तिगत तथा पुलिस विभाग से सम्बन्धित समस्याओं को सुना गया। सभी को समस्यओं के शत-प्रतिशत निस्तारण हेतु आश्वस्त करते हुये बताया गया कि यदि उनकी कोई निजी/पारवारिक समस्या रहती है तो उसे व्यक्तिगत रुप या पुलिस पेंशनर्स हेतु बनाये गये व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जरुर साझा करें, पुलिस विभाग द्वारा उनका निदान अवश्य किया जायेगा। सभी पेंशनर्स से कानून व सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में फीडबैक व सुझाव लिए गये । पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा सेवानिवृत्त कर्मियों को नशा उन्मूलन तथा अन्य सामाजिक सुधार अभियानों में सक्रिय सहयोग के लिए प्रेरित किया। उनके द्वारा बताया गया कि नशा उन्मूलन हम सभी की सामाजिक जिम्मेदारी है। पुलिस पेंशनर्स एवं पुलिस परिवार के लोग अपने-अपने ग्राम/मोहल्लों में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरुकता बढाने के लिये जरुर काम करें। सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को एक मंच पर लाने, सभी को एक परिवार के रूप में जोड़ने तथा सहयोग की भावना को मजबूत करने हेतु जनपद स्तर पर आयोजित किसी भी राष्ट्रीय पर्व या कार्यक्रम की सूचना सभी पुलिस पेंशनर्स तक पहुँचाई जायेगी तथा उन्हें ससम्मान आमंत्रित किया जायेगा। सीएलजी (सामुदायिक सम्पर्क समूह) मीटिंग में पुलिस पेंशनर्स को सम्मिलित किया जाऐगा । गोष्ठी के दौरान पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री जनक सिंह पंवार एवं अन्य पुलिस अधिकारी/ कर्म0गण मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *