उत्तरकाशी | महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण की ओर ठोस कदम उठाते हुये पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी कम
लेश उपाध्याय के नेतृत्व में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा “जागृत नारी, सशक्त नारी” की थीम पर अभियान “अभया” की शुरुआत की गयी है ।“अभया” के अन्तर्गत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा के प्रति जागरुक, सुरक्षित और सम्मानजनक वातावारण का निर्माण, महिलाओँ को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण के साथ महिला अधिकारों एवं कानूनों की जानकारी प्रदत्त की जायेगी । उत्तरकाशी पुलिस पूरे जनपद में महिला पुलिस कर्मी (पुलिस दीदी) द्वारा अपने थाना क्षेत्र के स्कूल गोद लेना, गांव मोहल्लों में महिला व बालिकाओं के साथ नियमित मीटिंग, व्हाट्सएप्प कम्युनिटी ग्रुप, स्पीक अफ बॉक्स, हेल्प कार्ड, मेरा शहर मेरी सुरक्षा ड्राइव, हॉट स्पॉट चिन्हीकरण, सखी ड्यूटी डे, सेफ्टी चैंपियन, पैरेंट्स एवं पुलिस कनेक्शन, नशे व साइबर अपराध से मुक्त बालिकाओं की राह आदि कार्यक्रम चलाए जायेंगे। ग्राम व मोहल्ला स्तर पर महिला वॉलेन्टियर्स बनाये जायेंगे । अभियान “अभया” की शुरुआत करते हुये आज एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा सर्वप्रथम पुलिस लाइन ज्ञानसू उत्तरकाशी में पुलिस परिवार की महिलाओं के साथ जनजागरुकता शिविर आयोजित कर उनकी निजी व सामाजिक समस्याओं तथा शिकायतों को सुना गया तथा महिलाओं को महिला अपराध, महिला सुरक्षा, महिलाओं से जुड़े साइबर अपराध तथा कानून व अधिकारों की व्यापक जानकारी दी गयी। महिलाओं से उनका औपचारिक परिचय लेते हुये महिलाओ के लिए सहज एवं सुरक्षित समाज हेतु विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम में उनके द्वारा पुलिस बल के सुचारु संचालन में पुलिस परिवार की महिलाओं के योगदान को महत्वपूर्ण बताते हुये सभी महिलाओं की आवश्यकताओं, समस्याओं एवं उपेक्षाओं को समझना तथा उनका समाधान करना अपनी नैतिक जिम्मेदारी बताई है । अभियान के अंतर्गत उ0नि0 गीता, प्रभारी महिला काउंसलिंग सेल के नेतृत्व में एक यमुना वैली हेतु एक टीम का गठन किया गया है, जो बडकोट, पुरोला एवं मोरी में कैम्प कर क्षेत्र की महिला एवं बालिकाओं में आत्मनिर्भरता के प्रति स्किल डेवलपमेंट, आत्मरक्षा के साथ महिला अपराध तथा अधिकारों के प्रति जागरुकता बढाने के लिए कार्यक्रम/प्रशिक्षण शिविर चला रही है ।
महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण को लेकर उत्तरकाशी पुलिस की पहल उत्तरकाशी पुलिस चलायेगी अभियान अभया |















Leave a Reply