उत्तरकाशी | उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में रामलीला मैदान उत्तरकाशी में बीते सोमवार से “राज्य स्थापना रजत जंयती उत्सव” धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। उत्सव के दौरान राज्य के गौरव, विकास, कला, संस्कृति तथा लोक सं
वाद पर विभिन्न आर्कषक कार्यक्रम देखने को मिल रहे हैं। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती कमलेश उपाध्याय के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा आज 5 नवम्बर 2025 को रजत जयंती उत्सव मे “जनजागरुकता कार्यक्रम” आयोजित कर आम जनमानस को साइबर, महिला/बाल अपराध, नशा, नये आपराधिक कानून आदि के सम्बन्ध जागरुक किया गया । पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, जनक सिंह पंवार के नेतृत्व मे आयोजित उक्त जनजागरुकता कार्यक्रम पुलिस द्वारा दिनोंदिन बढ रहे नशे के कुप्रचलन के प्रति लोगों को सजग करते हुये नशे के दुष्प्रभाव की रोकथाम हेतु पुलिस के जनसहभागिता की अपील की गयी। पेरेन्ट्स को अपने बच्चों के क्रिया-कलाप पर जरुर ध्यान देने की हिदायत दी गयी । कार्यक्रम के दौरान उत्तरकाशी पुलिस के सौजन्य से मसीह दिलासा स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा समाज को नशे के दुष्प्रभाव, साईबर अपराध व यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से बहुत ही प्रेरणादायक एवं आकर्षक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई ।
निरीक्षक(साईबर), प्रमोद उनियाल द्वारा उपस्थित जनता को साईबर अपराध, डिजिटल अरेस्टिंग, साईबर फिशिंग, साईबर बुलिंग, ब्लेकमेलिंग, फर्जी कॉल, मैसेज, ई-मेल आदि की व्यापक जानकारी देते हुये बताया गया कि वर्तमान परिदृश्य में साईबर ठग अत्याधिक सक्रिय हैं, इस डिजिटल जमाने में सभी को सजग रहने के जरुरत है, आपकी सजगता ही साईबर अपराधों को रोक सकती है। साईबर जालसाजो से सावधान रहें, अपनी निजी, बैंक सम्बन्धी जानकारी अथवा ओटीवी किसी के साथ शेयर न करे, सोशल मीडिया का उपयोग सावधानीपूर्वक ढंग से करें किसी भी साईबर धोखाधडी की शिकायत तुरन्त 1930 पर दर्ज करें । महिला काउंसलिग सैल की प्रभारी, उ0नि0 गीता द्वारा उपस्थित लोगों को महिला तथा बाल अपराधो के प्रति सचेत करते हुये डायल 112 व उत्तराखण्ड पुलिस एप्प की उपयोगिता बताई गयी साथ ही भारत के नये आपराधिक कानून की जानकारी प्रदत्त की गयी ।
कार्यक्रम के अन्त में व0उ0नि0 अनुप नयाल द्वारा साईबर अपराध की रोकथाम के उद्देश्य से गढवाली गीत गाकर से लोगों को जागरुक करने हेतु बेहतरीन प्रस्तुति दी गयी। सभी को अनावश्यक लुभावने व लालच भरे ऑफर तथा साईबर अपराध से सावधान रहने के लिये प्रेरित किया गया । इस अवसर पर उत्तरकाशी पुलिस की ओर से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भावना कैंथोला, निरीक्षक यातायात संजय रौथांण सहित अन्य अधिकारी /कर्म0गण उपस्थित रहे । रजत जयंती उत्सव में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा जनजागरुकता स्टॉल लगाया गया है। स्टॉल पर पुलिस जवानों द्वारा आमजन को प्रत्येक दिवस में अलग-अलग विषय जैसे साइबर अपराध, महिला अपराध, बाल अपराध, नए आपराधिक कानून,नशा मुक्ति, यातायात प्रबन्धन एवं राहत एवं बचाव पर विस्तृत जानकारी के साथ ही जनजागरुकता पम्पलेट वितरित कर समाजिक कुरीतियों के प्रति जनजागरुकता बढाने के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं ।
















Leave a Reply