उत्तरकाशी । पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को बढ़ते साइबर अपराध के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे जनजागरुकता अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली
भावना कैंथोला के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा ग्राम सभा मातली में चौपाल लगाकर वरिष्ठ नागरिकों की कुशलक्षेम ली गई । इस दौरान पुलिस द्वारा सीनियर सिटीजंस को विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध के प्रति सचेत किया गया। टीम द्वारा बताया गया कि वर्तमान में साइबर ठग बुजुर्गों को डिजिटल अरेस्ट, OTP/PIN मांगकर या अन्य कोई लालच भरा प्रलोभन देकर आदि तरीकों से बुजुर्गों के साथ पैसों की ठगी कर रहे हैं। इसलिए हमें साइबर सुरक्षा के प्रति सजग रहना है, अनजान लोगों के साथ अपना OTP शेयर नहीं करना, लालच भरे ऑफर के बहकावे में नहीं आना है साथ ही अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करना अथवा अनजान लोगों की वीडियो कॉल को रिसीव नहीं करना है। यदि कोई कॉल कर अपने आप को पुलिस,CBI या अन्य किसी एजेंसी का अधिकारी बताकर आपको डिजिटल अरेस्ट की धमकी देता है तो घबराएं नहीं, यह साइबर ठगों की एक चाल होती है, डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई कानून भारत में नहीं है । सभी को साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी देते हुए कोई भी साइबर धोखाधड़ी होने पर तुरंत उक्त नंबर पर कॉल करने हेतु बताया गया तथा अन्य किसी भी आपातकाल स्थिति में पुलिस सहायता हेतु डायल 112 पर कॉल करने की हिदायत दी गई ।
कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस ने चौपाल लगाकर सीनियर सिटीजन को साइबर अपराध के प्रति किया जागरुक |
















Leave a Reply