उत्तरकाशी |
विकासखंड चिन्यालीसौड़ के राजकीय इंटर कॉलेज दिचली में जिलाधिकारी उत्तरकाशी की अध्यक्षता में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में थाना धरासू पुलिस टीम द्वारा शिविर में जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर उपस्थित लोगों को साइबर अपराध/नशे का दुष्प्रभाव/महिला अपराध/यातायात नियम आदि के प्रति जागरुक किया गया । सभी को वर्तमान में बढ़ रहे साइबर अपराधों के प्रति सचेत करते हुए ऑनलाइन प्लेटफार्म पर सावधानी बरतने, डिजिटल अरेस्ट, किसी अनजान के साथ अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने, अपना OTP किसी को न देने, अनजान लिंक पर क्लिक न करने आदि के संबंध में जानकारी दी गई । साइबर हेल्पलाइन 1930 की उपयोगिता बताते हुए किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होने पर तुरंत उक्त नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज करने हेतु अवगत कराया गया । इसके साथ ही सभी को नशे के दुष्प्रभाव,बाल विवाह, महिला संबंधी अपराध एवं यातायात नियमों की भी विस्तृत जानकारी दी गई। सभी को साइबर जनजागरुकता संबंधी पंपलेट भी वितरित किए गए । इसके अतिरिक्त कुमारकोट में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया ।
बहुउद्देशीय शिविर में धरासू पुलिस ने आमजन/स्कूली बच्चों को नशा,साइबर, यातायात नियम आदि के प्रति किया जागरूक |
















Leave a Reply