उत्तरकाशी | कोतवाली मनेरी पुलिस द्वारा NI Act से संबंधित एक वारंटी अभियुक्त को
गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत न होकर लगातार 5 वर्षों से फरार चल रहा था | न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्तरकाशी द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु स्थाई वारंट जारी किया गया था । वांछित/वारंटी/फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम मेंदेर सायं को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मनेरी प्रदीप सिंह तोमर के नेतृत्व मे मनेरी पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 549/2020 धारा 138 NI Act मे फरार चल रहे वारंटी महावीर रावत पुत्र जयेंद्र सिंह को सुरागरसी–पतारसी करते हुए मनेरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम चींवा के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिसे आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है । न्यायालय के आदेशानुसार पूर्व में अभियुक्त के घर की कुर्की की कार्यवाही भी की जा चुकी है।
















Leave a Reply