उत्तरकाशी | पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जनजागरूकता अभियान के क्रम में थाना धरासू पुलिस द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ जनजागरूकता शिविर आयोजित कर छात्र/छात्राओं को साइबर क्राइम से बचने के उपाय, यातायात नियमों की जानकारी, महिला सम्बन्धी अपराध व अधिकार तथा नशे एवं ड्रग्स के दुष्प्रभाव और नशे से बचने के संबंध में जानकारी प्रदान कर जागरुक किया गया । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक धरासू अमरचंद शर्मा द्वारा छात्र/छात्राओं को नशे के कुप्रभावों के सम्बन्ध में जागरुक करते हुये बताया गया कि आजकल युवा गलत संगत में पडकर नशे के आदी हो जा रहे हैं व अपना जीवन बर्बाद कर देते हैं, नशा हमें मानसिक, शारीरिक व आर्थिक रुप से नुकसान पहुंचाकर तबाह कर देता है, हम सभी को नशे से दूर रहकर अपने कैरियर पर फोकस करना है, नशा अपनी पढाई व उज्ज्वल भविष्य का करें, इसके साथ ही उनके द्वारा छात्र/छात्राओं को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का सुरक्षित तरीके से उपयोग में लाने की जानकारी भी प्रदान की गई और सोशल मीडिया पर सुरक्षित रहने के उपाय बताए गए । किसी भी प्रकार के फेक/फ्रॉड कॉल व मैसेजैस से सावधान रहने तथा साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी प्रदान की गयी ।
धरासू पुलिस ने छात्र/छात्राओं को नशा, साइबर, यातायात नियम व महिला अपराध व अधिकारों के प्रति किया जागरुक ।














Leave a Reply