जीआरपी देहरादून द्वारा महिला रेल यात्रियों को किया गया आत्म – सुरक्षा, महिला/ बाल अपराध एवं साइबर अपराध के सम्बन्ध में डेमो देकर जागरुक |

उत्तराखण्ड | पुलिस अधीक्षक जीआरपी उत्तराखण्ड के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक जीआरपी के दिशा-निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जीआरपी देहरादून के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन देहरादून पर जनजागरूकता गोष्ठी की गयी ।

जन जागरूकता गोष्ठी में महिला रेलवे स्टाफ, यात्रियों, बालिकाओं/महिलाओं को “आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण” डेमो के साथ दिया गया। जिसमें थाना जीआरपी देहरादून पर नियुक्त प्रशिक्षित महिला आरक्षी लीला व महिला आरक्षी रेखा द्वारा महिला यात्रियों, रेलवे/आरपीएफ महिला कर्म0गणों, महिला सफाई कर्मियों व रेलवे कालोनी देहरादून में निवासरत बालिकाओं को अपनी सुरक्षा हेतु Self Defence Techniques “/”आत्मरक्षा” के तरीकों के बारे में बताया गया। इसके अतिरिक्त थाना जीआरपी देहरादून पर नियुक्त उपनिरीक्षक प्रवीना सिदौला द्वारा मौजूद आमजन को
● महिलाओं के साथ होने होने वाले किसी भी प्रकार के यौन उत्पीड़न के लिए तुरंत शिकायत दर्ज करवाने के संबंध में जागरूक किया गया।
● ट्रेन में यात्रा करने वाले बच्चों को “गुड टच बेड टच” एवं स्वयं के साथ होने वाले अपराधों के बारे में अपने परिजनों को बताने के बारे में जागरूक किया गया।
● नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत नशे के दुष्प्रभाव से अवगत कराते हुये नशा न किये जाने व क्षेत्रान्तर्गत होने वाली अवैध गतिविधियों/मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना देने के लिए प्रेरित किया गया।
● वर्तमान में प्रचलित साइबर अपराधों से बचाव के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।
● उत्तराखंड पुलिस एप्प के गौरा शक्ति मॉड्यूल के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए जागरूक किया गया व रजिस्ट्रेशन करवाए गए ।
● आकस्मिक हेल्पलाइन नंबर 112,1090,1930,139 आदि के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *