जीआरपी द्वारा चलाया चैकिंग व जागरूकता अभियान यात्रियों को किया गया जागरूक |

उत्तराखण्ड | एस0पी0 जीआरपी उत्तराखण्ड के आदेशानुसार जीआरपी क्षेत्र अंतर्गत समस्त रेलवे स्टेशनो पर बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड व एंटी नारकोटिक डॉग स्क्वायड को साथ लेकर रेलवे स्टेशनों के संपूर्ण प्लेटफार्म व पार्सल घर में रेल यात्रियों के सामानों की संयुक्त रूप से चैकिंग की गई व रेल यात्रियों को चोरों, चैन स्नेचरों, झपट्टामारो, उठाई गिरोह से सावधान रहकर सुरक्षित रूप से सफर करने हेतु जागरूक किया गया । इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन देहरादून पर महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा, साइबर अपराधों की रोकथाम, तथा नशे के सम्बन्द्ध में बालक, बालिकाओ सम्बन्धी अपराधों व उनके Legal Rights के बारे में जानकारी दी गयी, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक instagram, ट्विटर तथा व्हाट्सअप आदि से संबंधित साइबर अपराधों से बचाव, डायल-112, साइबर हेल्पलाइन-1930, नशा उन्मूलन आदि के बारे में जानकारी देते हुए किसी भी प्रकार की सहायता अवैध गतिविधियों/मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना देने के लिए प्रेरित किया गया । साथ ही उत्तराखंड पुलिस ऐप के गौरा शक्ति मॉड्यूल के संबंध में जानकारी दी गई तथा महिलाओं के गौरा शक्ति मॉड्यूल के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवाये गये । आगामी नव वर्ष के दृष्टिगत नशे एवं मादक पदार्थों के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा सभी स्टेशनों पर जागरूकता अभियान चलाया गया तथा यात्रियों एवं आम-जनमानस को नशे एवं मादक पदार्थों के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए नशे से दूर रहने की अपील की गई। गौरा शक्ति एप डाउनलोड कराए गए, महिलाओं ओर नाबालिकों के साथ होने वाले अपराधों के प्रति जागरूक किया गया  ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *