उत्तराखण्ड |
तृप्ति के निर्देशन मे जीआरपी थाना काठगोदाम क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन किच्छा पर आगामी 15 अगस्त के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन परिसर टिकट घर, प्लेटफॉर्म में अवैध नशा/मादक पदार्थों के विरुद्ध सघन चैकिंग अभियान चलाया गया तथा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग व रेलयात्रियों को चोरों,उचक्कों,उठाई गिरोह, झपटमारो व जहर खुरानों से सावधान रहकर यात्रा करने हेत निर्देशित किया गया । दौराने चैकिंग कोटपा अधिनियम के अंतर्गत 04 व्यक्तियों के विरुद्ध चालान व एमवी एक्ट के अंतर्गत 02 चालान कर कुल ₹1200 संयोजन शुल्क वसूला गया ।
आगामी राष्ट्रीय पर्व के दृष्टिगत प्रतिदिन चलाया जा रहा चैकिंग अभियान चैकिंग के दौरान एमवी एक्ट व कोटपा के अंतर्गत की जा रही चालानी कार्यवाही |
















Leave a Reply