एस0पी0 जीआरपी के आदेशानुसार जीआरपी अलर्ट लगातार यात्रियों को किया जा रहा जागरूक |

उत्तराखण्ड | जीआरपी द्वारा रेलवे स्टेशन रामनगर पर प्लेटफॉर्म व ट्रेनों में चैकिंग की गई तथा रेल यात्रियों को चोरों, उचक्कों, झपट्टामारो, उठाईगिरोह व चैन स्नेचरों से सावधान रहकर यात्रा करने हेतु जागरूक किया गया तथा चालान की कार्यवाही की गई । साथ ही कोच अटेंडरों को ब्रीफ किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *