उत्तराखण्ड | जीआरपी की महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत निरन्तर सशस्त्र ट्रेन एस्कॉर्ट ड्यूटी की जा रही है, साथ ही उत्तराखण्ड पुलिस एप,गौरा शक्ति मॉड्यूल का प्रचार- प्रसार व अन्य प्रकार की घटित होने वाली घटनाओ से आम -जनमानस व महिलाओं को निरन्तर जागरूक किया जा रहा है।
एस0पी0 जीआरपी के निर्देश पर ट्रेनों मे एस्कॉर्ट निरंतर जारी सुरक्षा के दृष्टिगत महिलाओ व बच्चों को दी जा रही जानकारी |
















Leave a Reply