महिला कर्म0गण जीआरपी द्वारा दिया गया ईमानदारी का परिचय यात्री के पर्स को जिसमे उनका मोबाईल फोन व धनराशि थी किया सुपुर्द |

उत्तराखण्ड | यात्री निवासी-केरला अपनी पत्नि के साथ योगनगरी रेलवे स्टेशन पर आए और बताया कि हम लोग अहमदाबाद योगा एक्सप्रेस ट्रेन से योगनगरी रेलवे स्टेशन के लिए यात्रा कर रहे थे, हम लोग जल्दबाजी में ट्रेन से उतर कर ऑटो से जा रहे थे जब हम लोग ऋषिकेश में उतरकर अपने पर्स से पैसे निकालने लगे तो हमारा पर्स हमारे पास नहीं था । योगनगरी रेलवे-स्टेशन ड्यूटी पर मौजूद म0कां0 रश्मि भंडारी व म0कां0 रेखा भारद्वाज द्वारा पूछने पर कि पर्स में क्या-क्या सामान था तो उनके द्वारा बताया गया पर्स में हमारा एक मोबाइल फोन व ₹5000 कैश था । उक्त जीआरपी कर्म0गण द्वारा उपरोक्त व्यक्तियों को एक पर्स दिखाया गया तो उनके द्वारा बताया कि यह पर्स मेरा ही है। महिला कांस्टेबल द्वारा बताया गया कि यह हमें चैकिंग के दौरान मिला था। जिसके अंदर एक मोबाइल फोन व ₹5000 कैश था । पर्स के संबंध में हमारे द्वारा ट्रेन में यात्रियों एवं वेन्डरों से पूछताछ पर पर्स के स्वामी के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी थी ट्रेन में मिले मोबाइल फोन व 5000 नकदी को उपरोक्त व्यक्तियों के सपुर्द किया गया । उपरोक्त व्यक्ति द्वारा जीआरपी के इस कार्य की प्रशंसा की व आभार प्रकट किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *