एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट ने जवानों का लिया मासिक सम्मेलन अच्छा काम करने पर तीन जवानों को मैन ऑफ़ द मंथ IPS तृप्ति भट्ट ने जवानों की पूछी समस्याएं, किया निराकरण |

उत्तराखण्ड | आज IPS तृप्ति भट्ट पुलिस अधीक्षक जीआरपी द्वारा पुलिस मुख्यालय जीआरपी के सभागार में माह अप्रैल-2025 की मासिक अपराध गोष्ठी ली गई । सर्वप्रथम गोष्ठी में उपस्थित कार्मिको से उनकी विभागीय एवं व्यक्तिगत समस्याएं पूछी गई, तो कार्मिको द्वारा बताई गई अधिकांश समस्याओं का गोष्ठी में ही निस्तारण किया गया । तत्पश्चात माह अप्रैल-2025 मे सराहनीय कार्य करने पर थाना जीआरपी काठगोदाम पर पंजीकृत मु0अ0सं0-07/25 धारा-140(3) BNS से संबंधित अपहरत महिला व बालक को बरामद करने पर निम्न कर्मियों को इम्पलाय ऑफ द मन्थ घोषित किया गया-

तत्पश्चात् गोष्ठी में उपस्थित सभी थाना/चौकी एवं शाखा प्रभारियों को निम्न दिशा-निर्देश निर्गत किये गये-

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के दृष्टिगत पुलिस मुख्यालय एवं अभिसूचना मुख्यालय से प्राप्त दिशा-निर्देशो के अनुरूप रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों एवं रेलवे ट्रैको की सघन चैकिंग की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त गैर प्रान्त से आने वाले ट्रेनों में आने वाले संदिग्धो का सत्यापन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

प्रत्येक दिवस रेलवे स्टेशनों पर चैकिंग करते हुए अकारण घूमने वाले बच्चों एवं व्यक्तियों एवं नॉन टिकट होल्डर से पूछताछ कर उन्हें रेलवे स्टेशन से बाहर भेजने एवं जिन महिलाओं को नारी निकेतन भेजा जाना हो के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करने एवं इसके अतिरिक्त सुरक्षा की संवेदनशीलता के दृष्टिगत सर्कुलेटिंग एरिया में अनावश्यक रूप से किसी को भी न आने दिये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

लम्बित विवेचना के निस्तारण हेतु अभियान चलाकर अधिक से अधिक लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण कराने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया इसके अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज एवं पुलिस उपाधीक्षक रेलवेज को अपने निकट पर्यवेक्षण में आदेश कक्ष लेकर अधिक से अधिक विवेचनाओं का निस्तारण करने हेतु भी निर्देशित किया गया।

ट्रेनो व रेलवे स्टेशनों पर चैकिंग व जागरूकता अभियान के दौरान आम रेल यात्रियों को सजग करने हेतु लाउड हेलर का अधिक से अधिक उपयोग किये जाने हेतु सभी को निर्देशित किया गया।

पुलिस मुख्यालय से प्राप्त पत्र के अवलोकन मे ओवर स्टे एवं अवैध रूप से निवासरत बांग्लादेशी नागरिको को उदवासित करने के लिए टीम बनाकर आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

ट्रेन स्कॉर्ट व पेट्रोलिंग भेजे जाने वाले कर्मियों को शस्त्र हेंडलिंग के संबंध मे भलीभांति ब्रीफ किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

वर्तमान परिदृश्य के दृष्टिगत आरपीएफ, बीडीएस, जनपद पुलिस से समन्वय स्थापित कर सत्यापन अभियान चलाये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त सभी रेलवे स्टेशनों में सघन चैकिंग एवं छिनौती की घटनाओं को रोकने हेतु सभी थानाध्यक्षों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है।

रेलवे स्टेशनों एवं ट्रेनों में वेन्डरों का समय-समय पर सत्यापन कराये एवं पूर्व में जेल भेजे जाने वाले अपराधियो का भी सत्यापन जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

गम्भीर अपराधों की विवेचना (हत्या, बलात्कार आदि) थानाध्यक्षो को स्वंय करने हेतु निर्देशित किया गया।

थानों में लम्बित मालों का अधिक से अधिक निस्तारण करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्दशित किया गया।

चारधाम यात्रा एवं पर्यटन सीजन के दृष्टिगत रेलवे स्टेशनों में होल्डिंग एरिया का चिन्हीकरण, शुद्ध पेयजल एवं शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था के सम्बन्ध में सम्बन्धित से समन्वय स्थापित करने हेतु सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया।

महिला सुरक्षा हेतु थानों में बनाये गये महिला हेल्प डेस्क पर महिला कर्मियों को नियुक्त करने व महिला से सम्बन्धित शिकायतों का समय से निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त महिला अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु रेलवे स्टेशनों एवं ट्रेनों में सादा वस्त्र में पुलिस बल की ड्यूटी नियुक्त करने हेतु निर्देशित किया गया।

ट्रेनों में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु पूर्व में प्रकाश में आये गैंगो का सत्यापन करने, सुनसान रेलवे ट्रैको पर पैट्रोलिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।

रेलवे स्टेशनों पर फोन चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही कर सीसीटीवी आदि के माध्यम से चैक कर आवश्यक कार्यवाही समय से करने हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया ।

निरोधात्मक कार्यवाही जैसे- पुलिस एक्ट, एम0वी0 एक्ट, आबकारी एक्ट, व कोटपा एक्ट में अधिक से अधिक कार्यवाही की जाये ।

ईनामी अपराधियों की हरसम्भव गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष जीआरपी लक्सर को निर्देशित किया गया।

न्या0 से प्राप्त सम्मन/वारण्टो की शत-प्रतिशत तामील हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

हैल्प लाईन नम्बर 112,139, 1930, का रेलवे स्टेशनों में व्यापक प्रचार-प्रसार करायें ।

रेलवे सुरक्षा बल से समन्वय स्थापित कर पत्थरबाजी वाले स्थानों को चिन्हित कर जागरूकता अभियान चलाये जाने साथ ही सम्बन्धित के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

उक्त गोष्ठी/सम्मेलन में निम्न अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया–
अरूणा भारती अपर पुलिस अधीक्षक जीआरपी हरिद्वार
स्वप्निल मुयाल पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी हरिद्वार

व उक्त के अतिरिक्त सभी थाना/चौकी प्रभारी, महिला हेल्प डेस्क प्रभारी व पुलिस लाईन/पुलिस कार्यालय जीआरपी के समस्त शाखा प्रभारी भी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *