टिहरी | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा पुलिस व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं पुलिस अवसंरचना की स्थिति का जायजा लेने के उद्देश्य से पुलिस चौकी गुल्लर तथा पुलिस चौकी गुलर की भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित भूमि की स्थिति, सीमांकन, अभिलेखीय स्थिति तथा भविष्य में पुलिस चौकी के निर्माण/विकास से संबंधित पहलुओं की बारीकी से समीक्षा की गई।
निरीक्षण के समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि भूमि से संबंधित समस्त अभिलेख अद्यतन रखें तथा किसी भी प्रकार की कानूनी/प्रशासनिक बाधा को समय रहते संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर दूर किया जाए, ताकि पुलिस चौकियों के विकास कार्यों में कोई विलंब न हो।
इसके उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस चौकी शिवपुरी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चौकी परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों के रख-रखाव, शस्त्रागार, मालखाना, सीसीटीवी व्यवस्था तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की उपस्थिति एवं कार्यप्रणाली का गहन अवलोकन किया गया।
आकस्मिक निरीक्षण के दौरान चौकी प्रभारी एवं उपस्थित पुलिसकर्मियों को अनुशासन, समयपालन, जनसुनवाई की गुणवत्ता, पर्यटकों एवं आम नागरिकों से शालीन व्यवहार तथा क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही शिवपुरी क्षेत्र में पर्यटकों की अधिक आवाजाही को दृष्टिगत रखते हुए सतर्कता बढ़ाने, नियमित पेट्रोलिंग, यातायात व्यवस्था सुचारू रखने एवं किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु तत्पर रहने के निर्देश दिए गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि जनपद में पुलिस अवसंरचना का विकास एवं पुलिस व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाना प्राथमिकता है, ताकि आमजन को त्वरित, पारदर्शी एवं संवेदनशील पुलिस सेवा उपलब्ध कराई जा सके।
जिस दौरान सुरेंद्र सिंह भंडारी क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर, प्रदीप चौहान प्रभारी निरीक्षक थाना मुनि की रेती, उप निरीक्षक प्रदीप रावत, चौकी प्रभारी गूलर एवं चौकी प्रभारी शिवपुरी उप निरीक्षक विनोद कुमार एवं पुलिस चौकी के कार्मिक मौजूद रहे ।















Leave a Reply