टिहरी | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्रनगर के पर्यवेक्षण में थाना नरेंद्रनगर परिसर में थाना दिवस का आयोजन किया गया।
थाना दिवस के अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं आम जनमानस की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की जनता द्वारा अपनी विभिन्न समस्याएँ, शिकायतें एवं सुझाव पुलिस के समक्ष प्रस्तुत किए गए, जिन्हें संबंधित अधिकारियों द्वारा गंभीरतापूर्वक सुना गया।
अवगत कराया गया कि थाना दिवस का आयोजन प्रत्येक माह नियमित रूप से किया जाएगा, ताकि आमजन अपनी समस्याएँ निसंकोच एवं निर्भीक होकर पुलिस के समक्ष रख सकें। पुलिस द्वारा यह भी आश्वस्त किया गया कि प्राप्त सभी शिकायतों का शत-प्रतिशत निष्पक्ष एवं समयबद्ध निराकरण किया जाएगा।
थाना दिवस के दौरान उपस्थित लोगों को साइबर अपराधों एवं डिजिटल अरेस्ट जैसे नए अपराधों के प्रति जागरूक किया गया तथा किसी भी प्रकार की साइबर ठगी की स्थिति में तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराने की जानकारी दी गई।
इसके अतिरिक्त नशे के बढ़ते प्रचलन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु आमजन से अपील की गई कि वे स्वयं जागरूक रहें तथा अपने बच्चों, परिवारजनों एवं आस-पड़ोस के लोगों को भी नशे के दुष्प्रभावों के प्रति सचेत करें। पुलिस द्वारा नशा मुक्त समाज के निर्माण में नागरिकों के सहयोग को अत्यंत आवश्यक बताया गया।
थाना नरेंद्रनगर पुलिस द्वारा आयोजित यह थाना दिवस पुलिस-जन संवाद को मजबूत करने, समस्याओं के समाधान तथा विश्वास की भावना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।















Leave a Reply