टिहरी | उत्तराखण्ड सरकार द्वारा नागरिकों की सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशानुसार थाना थत्यूड़ पुलिस द्वारा अपने थाना क्षेत्र में सीनियर सिटीजन (वरिष्ठ नागरिकों) की कुशल-क्षेम जानकारी तथा बाहरी/किरायेदार/मजदूर व्यक्तियों का सत्यापन किया जा रहा है ।
इस अभियान के अंतर्गत थाना थत्यूड़ पुलिस टीम द्वारा घर-घर जाकर क्षेत्र में निवासरत वरिष्ठ नागरिकों से भेंट कर उनकी सुरक्षा, स्वास्थ्य, आवश्यकताओं एवं किसी भी प्रकार की समस्या के संबंध में जानकारी ली जा रही है। साथ ही उन्हें पुलिस की विभिन्न सहायता सेवाओं, हेल्पलाइन नंबरों एवं आपातकालीन संपर्क की जानकारी प्रदान की जा रही है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर वे तत्काल पुलिस से संपर्क कर सकें।
इसके अतिरिक्त, क्षेत्र में रह रहे बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, श्रमिकों एवं संदिग्ध व्यक्तियों का भी सघन सत्यापन किया जा रहा है, जिससे किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके एवं क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी जा सके।
थाना थत्यूड़ पुलिस द्वारा आमजन से अपील की गई है कि वे अपने-अपने घरों में निवासरत बाहरी व्यक्तियों का समय से सत्यापन अवश्य कराएं तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि अथवा व्यक्ति की जानकारी तत्काल स्थानीय पुलिस को दें। पुलिस जनसहयोग से ही अपराध-मुक्त एवं सुरक्षित समाज की स्थापना संभव है।
थाना थत्यूड़ पुलिस द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के सुरक्षा एवं जन-संवाद आधारित अभियानों को निरंतर जारी रखा जाएगा।















Leave a Reply