टिहरी | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी चम्बा के पर्यवेक्षण में उत्तराखण्ड सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड महत्वाकांक्षी अभियान के अंतर्गत थाना कैम्पटी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है । उक्त अभियान के क्रम में थाना कैम्पटी पर नियुक्त उपनिरीक्षक रामनरेश शर्मा द्वारा मय हमराहियान पुलिस बल के थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने क्षेत्र भ्रमण, यातायात व्यवस्था एवं संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर अगलाड़ पुल से लगभग 50 मीटर आगे, मसूरी बैण्ड की ओर से आ रहे एक संदिग्ध वाहन को रोककर चैक किया गया । चैकिंग के दौरान अभियुक्त रजत पाल पुत्र सतीश कुमार पाल, निवासी वार्ड नं-05, बिचली जॉली ग्रान्ट, निकट शिव मंदिर, थाना डोईवाला, जनपद देहरादून, उम्र 29 वर्ष, के कब्जे से वाहन संख्या UK 07 HB 6913 (451 जावा मोटरसाइकिल) से परिवहन की जा रही 451 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई । अभियुक्त को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया । इस संबंध में थाना कैम्पटी पर मु0अ0सं0- 70/2025, धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को नियमानुसार समय से न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
अभियुक्त का विवरण
नाम: रजत पाल पुत्र सतीश कुमार पाल
पता: वार्ड नं-05, बिचली जॉली ग्रान्ट, निकट शिव मंदिर, थाना डोईवाला, जनपद देहरादून
उम्र: 29 वर्ष
बरामदगी का विवरण
बरामद मात्रा: 451 ग्राम अवैध चरस
अनुमानित कीमत: ₹45,100/-
जनपद टिहरी गढ़वाल पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही निरंतर जारी है तथा आमजन से अपील की जाती है कि नशा मुक्त समाज के निर्माण में पुलिस का सहयोग करें।















Leave a Reply