आगामी त्योहारों व गंगा स्नान के दृष्टिगत जल पुलिस द्वारा रेस्क्यू उपकरणों का परीक्षण एवं निरीक्षण |

टिहरी | उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार जनपद टिहरी गढ़वाल की जल पुलिस द्वारा सभी रेस्क्यू उपकरणों का विस्तृत परीक्षण एवं निरीक्षण किया गया। आगामी त्योहारों, नववर्ष (31 दिसंबर) तथा गंगा स्नान के दौरान घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं एवं यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह विशेष जांच अभियान चलाया गया । इस दौरान जल पुलिस द्वारा मोटर बोट, रेस्क्यू बोट, लाइफ जैकेट, लाइफ ब्वॉय, रस्सियाँ, फ्लड लाइट, सर्च लाइट, वायरलेस सेट, प्राथमिक उपचार किट, गोताखोरी उपकरण एवं अन्य आपातकालीन रेस्क्यू संसाधनों की कार्यक्षमता की गहनता से जांच की गई। सभी उपकरणों को चालू कर उनका प्रयोगात्मक परीक्षण किया गया, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि आपात स्थिति में वे पूरी तरह से कार्यशील रहें । परीक्षण के दौरान उपकरणों की स्थिति संतोषजनक पाई गई तथा आवश्यकतानुसार उनके रख-रखाव, साफ-सफाई एवं तकनीकी सुधार भी किए गए। संबंधित कर्मचारियों को उपकरणों के सही उपयोग, त्वरित प्रतिक्रिया एवं आपातकालीन परिस्थितियों में समन्वित कार्यवाही के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए । जल पुलिस द्वारा यह भी सुनिश्चित किया गया कि गंगा घाटों पर पर्याप्त संख्या में रेस्क्यू उपकरण उपलब्ध रहें तथा प्रशिक्षित कर्मियों की तैनाती की जाए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई की जा सके । जनपद टिहरी गढ़वाल पुलिस आमजन की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है तथा आगामी आयोजनों के दौरान शांति, सुरक्षा एवं सुव्यवस्था बनाए रखने हेतु निरंतर सतर्कता एवं आवश्यक तैयारियाँ की जा रही हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *