टिहरी | प्रादेशिक जनपद /वाहिनी पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, कंप्यूटर, एंटी सबोटाज, एवं डॉग स्क्वाड प्रतियोगिता–2025 में टिहरी पुलिस ने झटके कई मेडल ।
01 स्वर्ण पदक सहित कुल 05 पदक जीतकर बढ़ाया जनपद का मान।
01- *कंप्यूटर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है आरक्षी मयंक बलूनी ने।*
02- *वैज्ञानिक अनुसंधान में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है उप0 निरी0 अरविंद रतूड़ी जी ने।*
03- एंटी- सबोटाज में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है मुख्य आरक्षी महेश ने।
04 एंटी- सबोटाज में तृतीय स्थान प्राप्त किया है आरक्षी अंजनी दुबे ने।
05- कंप्यूटर की दूसरी प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया है आरक्षी मयंक बलूनी ने।
सभी सफल प्रतिभागियों ने दिया अपनी कुशल दक्षता का परिचय।
दिनांक 11.12.2025 से 13.12.2025 तक 40,वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में आयोजित 03 दिवसीय 23वीं प्रादेशिक (जनपद/वाहिनी) पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, कंप्यूटर, एंटी-सबोटाज एवं डॉग स्क्वायड प्रतियोगिता–2025 में जनपद टिहरी गढ़वाल पुलिस ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी दक्षता, कौशल एवं अनुशासन का प्रभावशाली परिचय दिया । इस प्रतियोगिता में जनपद पुलिस ने 05 पदक अर्जित कर जनपद का नाम गौरवान्वित किया । इस विशेष उपलब्धि पर जे0 आर0 जोशी, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल, द्वारा समस्त विजेता प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गईं। साथ ही समस्त टिहरी पुलिस परिवार की ओर से भी सभी पदक विजेताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई ।















Leave a Reply