टिहरी | पुलिस महानिरीक्षक/निदेशक यातायात उत्तराखण्ड एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशानुसार, तथा पुलिस उपाधीक्षक यातायात के पर्यवेक्षण में आज मर्निंग स्टार चिल्ड्रन स्कूल, ढालवाला मुनिकीरेती में यातायात पुलिस द्वारा एक विशेष यातायात जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में लगभग 160 छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। विद्यार्थियों को निम्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जागरूक किया गया—
कार्यक्रम के मुख्य बिंदु
यातायात नियमों का पालन करने के आवश्यक नियम एवं उसके लाभ।
ट्रैफिक सिग्नल और ट्रैफिक साइन की पहचान एवं उनका महत्व सड़क दुर्घटना के दौरान आम नागरिक की भूमिका एवं कर्तव्य, ताकि समय रहते सही मदद दी जा सके।
गोल्डन आवर (Golden Hour) की अवधारणा और दुर्घटना में घायल व्यक्ति को समय पर सहायता देने के फायदे।
गुड समैरिटन स्कीम के तहत दुर्घटना के पीड़ितों की मदद करने वाले व्यक्तियों को मिलने वाले कानूनी संरक्षण।
उत्तराखण्ड पुलिस एप तथा ट्रैफिक आई एप का उपयोग, तथा इनके माध्यम से मिलने वाली सुविधाएँ।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों को सड़क सुरक्षा की व्यवहारिक जानकारी भी दी गई, ताकि वे दैनिक जीवन में स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रहने हेतु प्रेरित कर सकें।
विद्यालय के अध्यापकगणों द्वारा पुलिस टीम के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई तथा कहा गया कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में यातायात जागरूकता बढ़ाने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।
यातायात पुलिस द्वारा आगे भी जनपद में इस प्रकार के जागरूकता अभियानों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया गया है, ताकि सड़क सुरक्षा के प्रति अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जा सके ।















Leave a Reply