यातायात पुलिस द्वारा श्री पूर्णानंद पब्लिक स्कूल, मुनि की रेती में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित ।

टिहरी | पुलिस महानिरीक्षक/निदेशक यातायात उत्तराखण्ड एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक यातायात के पर्यवेक्षण में श्री पूर्णानंद पब्लिक स्कूल, मुनि की रेती, टिहरी गढ़वाल में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में लगभग 80 छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के पालन एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गईं। यातायात पुलिस टीम द्वारा छात्रों को निम्न विषयों पर विस्तृत रूप से अवगत कराया गया–

कार्यक्रम के प्रमुख बिंदु
यातायात नियमों का पालन—सड़कों पर सुरक्षित रूप से चलने हेतु आवश्यक नियमों की जानकारी।

ट्रैफिक सिग्नल एवं साइन—विभिन्न ट्रैफिक संकेतों के अर्थ एवं उनका महत्व समझाया गया।

सड़क दुर्घटनाओं के समय आम जनता की भूमिका—दुर्घटना के दौरान सही प्रतिक्रिया एवं सहयोग के बारे में बताया गया।

गोल्डन आवर की जानकारी—दुर्घटना के बाद पहले एक घंटे के महत्व एवं त्वरित सहायता के बारे में चर्चा।

ड समैरिटन स्कीम—दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की सहायता करने वाले नागरिकों को मिलने वाले कानूनी संरक्षण के बारे में जानकारी।

उत्तराखण्ड पुलिस ऐप एवं ट्रैफिक आई ऐप—इन उपयोगी डिजिटल साधनों के माध्यम से पुलिस सेवाओं के आसान उपयोग की प्रक्रिया समझाई गई।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न यातायात विषयों पर प्रश्न भी पूछे। अध्यापकगणों ने पुलिस टीम द्वारा दिए गए उपयोगी मार्गदर्शन एवं जन-जागरूकता के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

टिहरी गढ़वाल पुलिस द्वारा जनपद में सड़क सुरक्षा एवं यातायात अनुशासन को बढ़ावा देने हेतु ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आगे भी नियमित रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *