टिहरी | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के दिशा-निर्देशन में जनपद में सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में थाना मुनि की रेती पुलिस द्वारा तपोवन क्षेत्र में होटल, गेस्ट हाउस, धर्मशालाओं आदि में विशेष चेकिंग अभियान संचालित किया गया । रात्रि 21:00 बजे से 23:00 बजे तक थाना मुनि की रेती क्षेत्रांतर्गत स्थित तपोवन क्षेत्र के कुल 25 होटल, धर्मशालाओं एवं गेस्ट हाउस में सघन चेकिंग की गई ।
चैकिंग के दौरान निम्न बिंदुओं की गहन जांच।
ठहरे हुए व्यक्तियों के पहचान पत्र (आधार कार्ड आदि) का सत्यापन।
आगंतुकों के आने का कारण, ठहरने की अवधि एवं गंतव्य की जानकारी संकलित की गई।
होटल/गेस्ट हाउस में रुके व्यक्तियों के वाहनों का विवरण लेकर वाहन सत्यापन किया गया।
सुरक्षा मानकों व स्थानीय रजिस्टरों का निरीक्षण एवं सत्यापन किया गया।
होटल संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत सूचना देने हेतु अवगत कराया गया।
टिहरी पुलिस की आम जनमानस से अपील…
टिहरी पुलिस द्वारा जनपद क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने हेतु यह अभियान लगातार जारी रहेगा। आमजन से भी अपील की जाती है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति/गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ हो सके ।















Leave a Reply