टिहरी | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना देवप्रयाग पुलिस द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज भल्लेगांव में एक विस्तृत जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों एवं शिक्षकों को नशा मुक्ति, साइबर क्राइम, महिला एवं बाल सुरक्षा तथा यातायात सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों के प्रति सजग व जागरूक बनाना था । कार्यक्रम के दौरान प्रभारी निरीक्षक देवप्रयाग ने सभी छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित अध्यापकगणों को विभिन्न सामाजिक एवं साइबर संबंधी चुनौतियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि—
नशा मुक्ति
शराब, मादक पदार्थों एवं तम्बाकू का सेवन व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक जीवन पर गंभीर दुष्प्रभाव डालता है। अतः युवाओं को इनसे दूर रहकर स्वस्थ एवं सफल जीवन की ओर अग्रसर होना चाहिए।
साइबर क्राइम से सुरक्षा
बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक द्वारा विद्यार्थियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (WhatsApp, Facebook, Instagram आदि) का जिम्मेदारीपूर्वक एवं सुरक्षित उपयोग करने की सलाह दी गई।
किसी भी अज्ञात लिंक, कॉल या बैंक संबंधी गोपनीय सूचना मांगने वाले संदेशों पर भरोसा न करें । ऑनलाइन ठगी या संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत निकटतम थाना या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 तथा आपातकालीन सेवा 112 पर संपर्क करने को कहा गया ।
महिला एवं बाल सुरक्षा
कार्यक्रम में महिला सुरक्षा से जुड़े कानूनों, बच्चों के प्रति अपराधों की पहचान एवं रोकथाम पर भी उपयोगी जानकारी साझा की गई। विद्यार्थियों को “गुड टच – बैड टच” सहित विभिन्न महत्वपूर्ण सुरक्षा बिंदुओं पर जागरूक किया गया।
यातायात जागरूकता
विद्यार्थियों को यातायात नियमों के पालन की आवश्यकता एवं महत्व समझाते हुए हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग पर विशेष बल दिया गया। बिना लाइसेंस वाहन न चलाने एवं सड़क सुरक्षा के मूल नियमों का पालन करने की सलाह दी गई।
*इस अवसर पर विद्यालय के लगभग 120 छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकगणों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी को नशे से दूर रहने एवं सामाजिक रूप से सकारात्मक योगदान करने की शपथ दिलाई गई । विद्यालय प्रबंधन द्वारा इस महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम के लिए थाना देवप्रयाग पुलिस का आभार व्यक्त किया गया और भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों की निरंतरता की अपेक्षा जताई गई ।















Leave a Reply