क्षेत्राधिकारी चम्बा महोदया द्वारा किया गया थाना थत्यूड का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण |

टिहरी | ओशिन जोशी, क्षेत्राधिकारी चम्बा द्वारा थाना थत्यूड का किया गया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण ।

▶ सर्वप्रथम महोदया द्वारा निरीक्षण हेतु नियुक्त सलामी गार्द का निरीक्षण किया गया, तदोपरान्त महोदया द्वारा आपदा एवं राहत बचाव उपकरणों, राजकीय संपत्ति, माल मुकदमाती, थाना पर उपलब्ध आर्म्स-एमूनेशन का निरीक्षण कर थाना के कार्मिकों से शस्त्रों की हैंडलिंग करायी गयी तथा आपदा एवं राहत बचाव उपकरणों का आपदा उपकरणों का दैवीय, आपदा की स्थिति में कुशल प्रयोग कर राहत एवं बचाव कार्य किये जाने व उपकरणों के अभाव में मौके पर मौजूद सामान्य वस्तुओं का उपकरणों के तोर पर बेहतर प्रयोग कर राहत एवं बचाव किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।

▶ महोदया द्वारा थाना परिसर, थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला एवं शिशु सहायता पटल व भोजनालय का भ्रमण /निरीक्षण किया गया । थाना परिसर, थाना कार्यालय व भोजनालय आदि की साफ-सफाई चैक की गई, साफ- सफाई उत्तम पाईं गई।

▶ महोदया द्वारा थाना के मालगृह एवं मालों का निरीक्षण करते हुए माल मुकदमाती/ मुकदमाती वाहन/MV Act से सम्बन्धित वाहनो व अन्य मालो को चैक करते हुए, जिन मालों से संबंधित पत्रावलियों का न्यायालयों से निस्तारण हो गया है, से सम्बन्धित मालों का अविलम्ब विधिक निस्तारण करने हेतु थानाध्यक्ष और मालखाना मोहर्रिर को दिशा-निर्देश दिये गये । थाना के अभिलेखो / रजिस्टरों का सूक्ष्मता से निरीक्षण करते हुए लंबित शिकायती पत्रों, न्यायालय व पुलिस अहकामात, सूचना का अधिकार व सेवा के अधिकार अधिनियम से संबंधित अनुरोध पत्रों, लंबित विवेचनाओं का शीघ्रता से विधिक निस्तारण किये जाने, माननीय न्यायालय से प्राप्त वारण्टों का विशेष दृष्टि रखते हुये शत प्रतिशत तामील करने हेतु निर्देशित किया गया ।
▶थाना कैश बुक ,विविध निधि कैश बुक एवं मालखाने में रखी गयी धनराशि का भौतिक निरीक्षण किया गया, मुताबिक कैश बुक धनराशि सही पायी गयी ।

▶ महोदया द्वारा थाना पर मौजूद अधि0 /कर्म0गण का सम्मेलन लेकर अधि0 /कर्म0गण से विभागीय एवं व्यक्तिगत समस्याओं की जानकारी ली गई, सभी अधि0/कर्म0गण को थाना पर उपलब्ध शस्त्रों एवं आपदा उपकरणों की लगातार हैंडलिगं एवं अभ्यास जारी रखने हेतु निर्देशित किया गया।

थाना के सरकारी भवन हेतु राजस्व अधिकारियों से समनव्य स्थापित कर चयन किये गये स्थलों का मौके पर जाकर भौतिक निरीक्षण कर, भूमि सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर थानाध्यक्ष को भूमि के सम्बन्ध में छानबीन कर व्यक्तिगत रुचि लेकर राजस्व विभाग से समनव्य स्थापित कर भूमि हस्तान्तरण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *