कोतवाली नई टिहरी,बी–पुरम देवप्रयाग, एवं पुलिस चौकी चौरास क्षेत्र में चलाया गया सत्यापन अभियान ।

टिहरी | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी टिहरी के पर्यवेक्षण में जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु निरंतर सत्यापन अभियान संचालित किए जा रहे हैं । इसी क्रम में कोतवाली नई टिहरी, बी–पुरम व पुलिस चौकी चौरास क्षेत्र एवं देवप्रयाग में पुलिस टीमों द्वारा व्यापक सत्यापन अभियान चलाया गया । अभियान के अंतर्गत किरायेदारों, मजदूरों, दुकानों में कार्यरत कर्मचारियों, हॉस्टल/पीजी, होटल, धर्मशालाओं एवं अन्य संवेदनशील स्थलों का गहन सत्यापन किया गया ।

अभियान के मुख्य बिंदु —
लगभग 150 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया।
विभिन्न क्षेत्रों में किरायेदारों एवं बाहरी मजदूरों का डॉक्यूमेंट व पहचान सत्यापन किया गया।

होटल, लॉज, दुकानों एवं हॉस्टलों में आईडी एवं रजिस्टर रिकॉर्ड का निरीक्षण।

संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग कर आवश्यक सूचनाएं दर्ज की गईं।

स्थानीय नागरिकों व व्यापारियों को सतर्कता बरतने एवं किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने के लिए जागरूक किया गया।

अभियान का उद्देश्य
यह अभियान जनपद में कानून-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था तथा अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से संचालित किया गया। पुलिस का प्रयास है कि क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा का माहौल लगातार बनाए रखा जाए।

टिहरी पुलिस की अपील
जनपद टिहरी गढ़वाल पुलिस आमजन से अपील करती है कि:

किसी भी व्यक्ति को बिना सत्यापन के किराये पर न रखें।
होटल/लॉज संचालक ग्राहकों की आईडी अवश्य दर्ज करें।
किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें।

पुलिस–जनसहयोग से ही सुरक्षित समाज का निर्माण संभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *