टिहरी पुलिस द्वारा CEIR पोर्टल पर गुमशुदा हुए मोबाइलों को मोबाइल स्वामी के सुपुर्द कर मोबाइल धारकों की लौटाई मुस्कान ।

टिहरी | आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा जनपद टिहरी के समस्त थाना प्रभारियों को खोये हुये मोबाईल फोन को CEIR पोर्टल पर अपलोड करने हेतु निर्देशित किया गया था | उसी क्रम में पावेंद्र सिंह कुंवर पुत्र धन सिंह निवासी 20 बीघा बापू ग्राम वीरभद्र जनपद देहरादून जिनका मोबाइल vivo जिसकी कीमत 27,000/₹ थी जो आगराखाल के आसपास थाना नरेंद्र नगर से खो गया था । जिसकी रिपोर्ट उक्त तिथि मैं पावेंद्र उक्त द्वारा थाना नरेंद्र नगर मैं अंकित की गई थी । जिसकी CEIR पोर्टल पर ट्रेसिंग के बाद अपर उप निरीक्षक शांति प्रसाद डिमरी द्वारा जनपद देहरादून से मंगवाकर मोबाइल स्वामी के भाई राकेश सिंह कुंवर पुत्र धन सिंह निवासी उपरोक्त के सुपुर्द किया गया । जिस पर मोबाइल स्वामी द्वारा नरेंद्र नगर पुलिस का धन्यवाद अदा कर भूरी-भूरी प्रशंशा की गई । इसी क्रम में थाना छाम द्वारा भी विरेन्द्र पुत्र बृजपाल निवासी ग्राम जामणी पट्टी नगुण थाना छाम जनपद टिहरी गढ़वाल के खोये हुये मोबाईल फोन को CEIR पोर्टल के माध्यम से ट्रेस कर मोबाईल फोन को ASI शिव शंकर उनियाल व कानि0 स0पु0 अमरेश के द्वारा बरामद कर शिकायतकर्ता विरेन्द्र उपरोक्त को थाने पर बुलाकर सुपुर्द किया गया | मबाईल फोन मिलने पर शिकायतकर्ता विरेन्द्र उपरोक्त द्वारा थाना छाम पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *