700 ग्राम अवैध चरस की तस्करी करते हुए साथ एक शातिर अभियुक्त को चंबा पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

टिहरी | आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढ़वाल के दिशा-निर्देश एवं नेतृत्व में जनपद को “नशा मुक्त टिहरी” बनाने के उद्देश्य से निरंतर नशीले पदार्थों की तस्करी, बिक्री व सेवन पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल तथा क्षेत्राधिकारी चंबा महोदय के पर्यवेक्षण में थाना चंबा पुलिस एवं कुमाल्डा चौकी पुलिस की एक टीम गठित की गई, जिसने अवैध नशे के कारोबारियों की धरपकड़ हेतु क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया ।

घटना का विवरण :

थाना चंबा अन्तर्गत कुमाल्डा चौकी पुलिस टीम द्वारा नियमित चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर पूछताछ की गई। पूछताछ एवं तलाशी के दौरान उस व्यक्ति के पास से कुल 700 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई।

पकड़े गए अभियुक्त की पहचान —
नाम: पीयूष रावत पुत्र सुधीर रावत
निवासी: ग्राम पुरोला, जिला उत्तरकाशी
आयु: 23 वर्ष

अभियुक्त द्वारा बरामद चरस को अवैध रूप से बिक्री हेतु परिवहन किया जा रहा था। बरामद चरस की अनुमानित कीमत लगभग ₹1,00,000/- (एक लाख रुपये) आंकी गई है।

अभियुक्त के विरुद्ध NDPS Act के अन्तर्गत थाना चंबा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

बरामदगी विवरण :
1. चरस – 700 ग्राम
(अनुमानित कीमत ₹1,00,000/-

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने चंबा पुलिस टीम द्वारा किए गए सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि नशे के विरुद्ध पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा। जनपद में नशीले पदार्थों की तस्करी, अवैध बिक्री व सेवन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी । साथ ही जनपदवासियों से अपील की गई कि नशे से दूर रहें और समाज को नशामुक्त बनाने में पुलिस का सहयोग करें। किसी भी प्रकार की नशीली पदार्थ की सूचना तुरंत पुलिस को दें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *