टिहरी | थाना लबगांव क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्रामों के ग्राम प्रहरियों की थाने पर मीटिंग लेकर गांव की कुशलता के बारे में जानकारी ली गई और उपस्थित ग्राम चौकीदारों को निम्नलिखित बिंदुओं के संबंध में जागरूक किया गया और अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया ।
आजकल देखने में आ रहा है कि गांवो में भी वर्तमान मे साइबर अपराध में बढ़ते जा रहे हैं। तथा कई लोग इसकी गिरफ्त में आ चुके हैं सभी ग्राम प्रहरियों को Cyber crime के बारे विस्तृत जानकारी दी गई | गांव में भूमि विवाद या कोई रंजिशन विवाद की सूचना तुरंत थाने को देंगे | सभी को हेल्प लाइन no डायल 112 , CM हेल्प लाईन no 1905, साइबर हेल्प लाइन no 1930, चिकित्सा हेल्प लाइन 108 के बारे में भी जागरूक किया गया । गांव में ग्राम चौकीदार की भूमिका एवं पुलिस के साथ सहभागिता के बारे में जानकारी दी गई और थाने से प्राप्त सूचना पर तुरंत रिस्पॉन्स देने हेतु निर्देशित किया गया ।
थाना लंबगांव क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्रामों के ग्राम प्रहरियों की मीटिंग लेकर गांवों से संबंधित मामलों के निस्तारण में सहयोग तथा दूर दुरस्त ग्राम वासियों को साइबर क्राइम की घटनाओं के संबंध में जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया |
















Leave a Reply