सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” थीम के अंतर्गत विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ।

टिहरी | लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती (31 अक्टूबर – राष्ट्रीय एकता दिवस) के उपलक्ष्य में, कोतवाली कीर्तिनगर द्वारा जनरल बिपिन रावत यूथ फाउंडेशन, चौरास में एक विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में नशामुक्त जीवन, साइबर अपराध की रोकथाम, नये आपराधिक कानूनों की जानकारी, पुलिस की छवि में सुधार व दक्षता तथा यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूकता फैलाना रहा । इस अवसर पर “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना के अंतर्गत युवाओं को राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं देश की सुरक्षा में प्रत्येक नागरिक की भूमिका के प्रति प्रेरित किया गया ।

कार्यक्रम में यूथ फाउंडेशन के लगभग 100 युवा प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पुलिस अधिकारियों द्वारा युवाओं को संबोधित करते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान एवं उनके आदर्श चरित्र पर प्रकाश डाला गया। साथ ही, बढ़ते साइबर अपराधों, डिजिटल धोखाधड़ी (Digital Arrest), तथा नशे के दुष्प्रभावों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई । अधिकारियों ने युवाओं को बताया कि कैसे जागरूकता और संयम के माध्यम से समाज में अपराधों की रोकथाम संभव है। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित युवाओं से नशामुक्त और अनुशासित जीवन जीने का संकल्प भी दिलाया गया । कोतवाली कीर्तिनगर पुलिस टीम, यूथ फाउंडेशन के प्रशिक्षकगण एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे । कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में पुलिस और जनता के बीच समन्वय को मजबूत बनाना तथा युवाओं में राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और सेवा भाव को प्रोत्साहित करना रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *