सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर जनपद टिहरी गढ़वाल में व्यापक स्तर पर राष्ट्रीय एकता दिवस एवं जन-जागरूकता अभियान का आयोजन ।

टिहरी | भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जनपद टिहरी गढ़वाल पुलिस द्वारा जनहित एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़ी विभिन्न विषयों पर व्यापक स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों थाना नरेंद्र नगर, थाना चंबा एवं थाना लंबगांव में विभिन्न संस्थानों, विद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए  । थाना लंबगांव पुलिस द्वारा “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की थीम पर फूल सिंह बिष्ट डिग्री कॉलेज में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लगभग 100 छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकगण ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया । साथ ही, सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन, व्यक्तित्व एवं भारत के एकीकरण में उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए उनके विचारों से युवाओं को प्रेरित किया गया । कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं जिम्मेदार नागरिकता की भावना को प्रोत्साहित करना रहा ।

अन्य थानों में भी आयोजित कार्यक्रम।

इसी क्रम में थाना नरेंद्र नगर एवं थाना चंबा द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रों में विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा सार्वजनिक स्थलों पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें स्थानीय नागरिकों, छात्र-छात्राओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । इन अभियानों के माध्यम से पुलिस ने जनता को साइबर अपराध, ऑनलाइन ठगी, नशे की रोकथाम, महिला सुरक्षा एवं यातायात अनुशासन जैसे विषयों पर सतर्कता एवं सहभागिता का संदेश दिया । टिहरी गढ़वाल पुलिस द्वारा आयोजित ये कार्यक्रम सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सुरक्षा एवं जन-जागरूकता के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *