यातायात पुलिस द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर जनजागरूकता अभियान आयोजित ।

टिहरी | पुलिस महानिरीक्षक/निदेशक यातायात, उत्तराखण्ड देहरादून तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक यातायात के पर्यवेक्षण में “राष्ट्र एकता दिवस” (सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती) के अवसर पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । ओंकारानंद सरस्वती विद्यालय, कैलाशगेट, मुनिकीरेती में यातायात पुलिस टिहरी गढ़वाल द्वारा एक विशेष यातायात जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई | जिसमें लगभग 400 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों को निम्न विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई—

यातायात नियमों का पालन करने की अनिवार्यता एवं सुरक्षित ड्राइविंग के उपाय।

सड़क दुर्घटनाओं के समय आम नागरिकों की भूमिका एवं कर्तव्य।

गोल्डन आवर (Golden Hour) की महत्ता एवं गुड समैरिटन स्कीम के तहत सहायता करने वालों को मिलने वाले कानूनी संरक्षण की जानकारी।

ट्रैफिक साइन, सिग्नल, रोड सेफ्टी मापदंडों की पहचान।

उत्तराखण्ड पुलिस एप एवं ट्रैफिक आई एप के उपयोग से संबंधित जानकारी, जिससे नागरिक यातायात व्यवस्था में सहयोग कर सकें।

कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के अध्यापकगणों, छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय नागरिकों ने यातायात पुलिस की इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा यातायात नियमों के पालन का संकल्प लिया।

यातायात पुलिस द्वारा ऐसे जनहितकारी कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन एवं युवा वर्ग को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का प्रयास निरंतर जारी रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *