टिहरी |
थाना मुनिकीरेती क्षेत्रांतर्गत रात्रि लगभग 10:30 बजे खारास्त्रोत वाइन शॉप के पास दो युवकों के मध्य किसी बात को लेकर आपसी कहासुनी एवं झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान एक युवक द्वारा दूसरे युवक को चाकू से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया । सूचना प्राप्त होते ही थाना मुनिकीरेती पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची तथा स्थानीय व्यक्तियों के सहयोग से घायल युवक को उपचार हेतु तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात चिकित्सकों द्वारा उसे एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। उपचार के दौरान देर रात्रि घायल युवक की मृत्यु हो गई । प्रारंभिक पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि दोनों युवक आपस में परिचित एवं मित्र थे तथा दोनों शीशम झाड़ी, मुनिकीरेती क्षेत्र के ही निवासी हैं । घटना की गंभीरता के दृष्टिगत SSP टिहरी महोदय द्वारा तत्काल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम बनाई गई | पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त अक्षय ठाकुर पुत्र नरेश ठाकुर निवासी गली नंबर-20, शीशम झाड़ी, मुनिकीरेती, टिहरी गढ़वाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । मृतक की पहचान अजेंद्र कंडारी पुत्र राय सिंह कंडारी निवासी वार्ड नंबर-3, शीशम झाड़ी, मुनिकीरेती, उम्र लगभग 30 वर्ष के रूप में हुई है । थाना मुनिकीरेती पुलिस टीम द्वारा घटना के सभी तथ्यों का गहराई से निरीक्षण किया जा रहा है तथा घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए जा चुके हैं ।
पुलिस की आम जनता से अपील :
जनपद टिहरी गढ़वाल पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना ना फैलाएं भ्रामक सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
















Leave a Reply