टिहरी | चौकी दुगड्डा, थाना कीर्तिनगर में थाना दिवस का आयोजन किया गया साथ ही थाना नई टिहरी पुलिस द्वारा भी अपने थाना क्षेत्र बोरडी में टैक्सी यूनियन के वाहन चालकों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें चालकों को यातायात से संबंधित आवश्यक नियमों की जानकारी दी गई ।
कार्यक्रम में क्षेत्र के सम्मानित स्थानीय नागरिकों, दुगड्डा बाजार के व्यापारियों, सी.एल.जी. (Community Liaison Group) सदस्यों एवं टैक्सी यूनियन के चालकों ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया।
थाना दिवस के दौरान उपस्थित जनसमूह से पुलिस संबंधी समस्याओं, शिकायतों एवं सुझावों के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त की गई। इस अवसर पर किसी भी प्रतिभागी द्वारा कोई शिकायत अथवा समस्या प्रस्तुत नहीं की गई।
कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित सभी व्यक्तियों को साइबर अपराधों से बचाव एवं साइबर जागरूकता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन न चलाने, क्षमता से अधिक सवारी न ले जाने, एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश एवं हिदायतें प्रदान की गईं।
इसी क्रम में, थाना नई टिहरी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र बोराडी में भी टैक्सी यूनियन के वाहन चालकों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें चालकों को यातायात से संबंधित आवश्यक नियमों की जानकारी दी गई। पुलिस अधिकारियों द्वारा विशेष रूप से इस बात पर बल दिया गया कि किसी भी वाहन में ओवरलोड सवारी न बैठाई जाए तथा यातायात नियमों का पूर्ण रूप से पालन किया जाए, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं को रोका जा सके।
थाना दिवस कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस और जनता के मध्य संवाद स्थापित करना, आपसी सहयोग को बढ़ाना तथा अपराध एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सामूहिक जागरूकता को प्रोत्साहित करना है।
चौकी प्रभारी दुगड़डा द्वारा सभी उपस्थित नागरिकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया और भविष्य में भी इस प्रकार के जनसहयोगी कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया गया।
















Leave a Reply