टिहरी | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल,आयुष अग्रवाल के दिशा-निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल एवं थानाध्यक्ष कैम्पटी द्वारा थाना दिवस का आयोजन कस्बा पंतवाड़ी में किया गया । कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों, वरिष्ठ नागरिकों एवं आमजन की उपस्थिति रही, जिनकी विभिन्न जनसमस्याओं को मौके पर सुना गया एवं निराकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही की गई
।
जनसमस्याएं एवं विषय जिन पर चर्चा हुई –
1.नाग टिब्बा ट्रैक / धार्मिक पर्यटन स्थल पर पर्यटकों द्वारा नशे के सेवन एवं कचरा फेंकने पर रोक पर्यटकों द्वारा शराब एवं नशीले पदार्थों के सेवन की रोकथाम तथा ट्रैक मार्ग पर स्वच्छता बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
2.लावारिस पशुओं द्वारा फसलों को नुकसान की रोकथाम पालतू पशुओं को लावारिस न छोड़े जाने एवं संबंधित विभाग से समन्वय कर समाधान हेतु चर्चा की गई।
3.पंतवाड़ी बाजार में पार्किंग व्यवस्था का सुधार यातायात व्यवस्था को सुचारु करने हेतु उचित पार्किंग स्थल चिन्हित करने के निर्देश दिए गए।
4.फेरीवालों का सत्यापन एवं अनावश्यक घूमने पर नियंत्रण क्षेत्र में घूमने वाले फेरीवालों का पुलिस सत्यापन कराने एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु कहा गया।
5.साइबर अपराधों से संबंधित जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर स्कूलों, ग्राम सभाओं एवं बाजार क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम चलाने का आश्वासन दिया गया।
जागरूकता एवं संवेदनशीलता कार्यक्रम
थाना दिवस के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को यातायात नियमों के पालन, नशा उन्मूलन, साइबर अपराधों की रोकथाम, महिला एवं बाल सुरक्षा, तथा नए आपराधिक कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले आर्थिक, सामाजिक एवं स्वास्थ्य संबंधी दुष्प्रभावों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा हेतु 1090 (महिला हेल्पलाइन), 112 (आपातकालीन सेवा) तथा 1098 (बाल हेल्पलाइन) पर शिकायत दर्ज कराने की जानकारी दी गई।
इसके अतिरिक्त, थाना कैम्पटी में स्थापित महिला एवं शिशु सहायता पटल पर नियुक्त महिला पुलिस अधिकारी से मोबाइल अथवा अन्य माध्यमों से सीधे संपर्क करने हेतु आमजन को प्रेरित किया गया।
साथ ही, उत्तराखण्ड पुलिस एप एवं गौरा शक्ति एप के उपयोग की जानकारी दी गई तथा सोशल मीडिया (व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि) के सुरक्षित उपयोग हेतु जागरूक किया गया। नागरिकों को साइबर फ्रॉड या वीडियो कॉल ठगी की स्थिति में तत्काल 1930 पर कॉल करने की सलाह दी गई।
निष्कर्ष
थाना दिवस में उपस्थित सभी लोगों से सुझाव प्राप्त कर पुलिस कार्यप्रणाली में समावेश करने का आश्वासन दिया गया। पुलिस प्रशासन द्वारा जनसहभागिता के माध्यम से “पुलिस–जन सहयोग” की भावना को सशक्त करने पर बल दिया गया।
















Leave a Reply