टिहरी | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत दौराने चैकिंग एक्टिवा यूके 09 C 3651 चालक गोवर्धन थापा को शराब के नशे में उक्त वाहन चलाते हुए पाए जाने पर थाना नई टिहरी की बी. पूरम चौकी पुलिस द्वारा धारा 185, 194 घ, 202, 207 MV Act में गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया ।
गिरफ्तार चालक
गोवर्धन थापा पुत्र भीम बहादुर थापा निवासी बी0पूरम, नई टिहरी .उम्र 41 वर्ष
Leave a Reply