टिहरी | वन प्रभाग नरेंद्रनगर के जायका ग्रोथ सेंटर आगराखाल में वन प्रभाग नरेंद्रनगर द्वारा नरेंद्र नगर पुलिस के साथ मिलकर ग्रीष्मकालीन बनाग्नि के रोकथाम हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें क्षेत्र के गण मान्य व्यक्ति, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रशाशक ब्लॉक फकोट व ग्राम प्रधानों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्य शाला में वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी, उपजिलाधिकारी नरेंद्रनगर, तहसीलदार नरेंद्रनगर थानाध्यक्ष नरेंद्रनगर, फ़ायर स्टेशन नरेंद्रनगर द्वारा वनाग्नि से जीव जन्तुओं और पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया । वनाग्नि को रोकने के विभिन्न तरिको के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। कार्यशाला में बनाग्नि के दौरान पुलिस विभाग, वन विभाग, फॉयर सर्विस को पूर्ण सहयोग देने हेतु अपील की गयी । इसके अतिरिक्त वनाग्नि फैलाने वाले शरारती तत्वों को चिंहित कर उनकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को देने को बताया गया ताकि शरारती तत्वों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाये। कार्यशाला में उपस्थित समस्त गण मान्य व्यक्तियों/ जन प्रतिनिधियो से वनाग्नि रोकने के सम्बंध में सुझाव प्राप्त किये गए। प्राप्त सुझावों पर कार्यशाला में विस्तृत चर्चा की गयी ।
वानग्नि को रोकने हेतु किया गया संयुक्त कार्यशाला का आयोजन ।

Leave a Reply