चंबा पुलिस द्वारा एक नशा तस्कर को 4.92 ग्राम अवैध स्मैक के साथ मय स्कूटी किया गिरफ़्तार पूर्व में भी जा चुका है जेल |

टिहरी | मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के उत्तराखंड राज्य को वर्ष 2025 के अंत तक नशा मुक्त करने के संकल्प को साकार करने की दिशा में, SSP टिहरी महोदय के नेतृत्व में जनपद टिहरी पुलिस नशा तस्करों पर लगातार कारवाही कर रही है । जनपद मे अवैध नशीली पदार्थ एवं अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी चंबा  के निकट प्रवेक्षण में थाना चंबा पुलिस द्वारा साँय क़ालीन गश्त /चेकिंग के दौरान नागानी के पास ऋषिकेश रोड पर पशु लोक ऋषिकेश निवासी सुनील वर्मा पुत्र कृष्ण दत्त वर्मा निवासी उपरोक्त को क़रीब 4.92 ग्राम अवैध स्मैक के साथ मय स्कूटी के गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आज अभियुक्त को मा. न्यायालय में पेश किया जाएगा अभिक्त पूर्व में भी स्मैक तस्करी में ऋषिकेश थाने से जेल जा चुका है । अभ्युक्त उपरोक्त अवैध स्मेक कहाँ से लेकर आ रहा था और किसको बेचने जा रहा था की भी जाँच कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी |

नाम पता अभियुक्तगण
1. सुनील वर्मा पुत्र श्री कृष्ण वर्मा उम्र 52 वर्ष निवासी पसु लोक कॉलोनी टिहरी विस्थापित सोला परिवार थाना कोतवाली ऋषिकेश देहरादून।

बरामद माल
1. अवैध स्मैक 4.92gm
2. सकूटी UK14C 4648

पुलिस टीम
1. एल. एस. बुटोला थानाध्यक्ष चम्बा
2. उ.नि. अनिल भट्ट
3. उप नि. नवीन नौटियल
4. का. संतोष
5. का. पुपेंन्द्र
6. सुबोध
7.
आपराधिक इतिहास
मु अ.सं 343/13 धारा 8/18 NDPS Act PS ऋषिकेश

मीडिया सेल
पुलिस कार्यालय
टिहरी गढ़वाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *