830 ग्राम चरस सहित दो शातिर अभियुक्तों को टिहरी पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

टिहरी | आयुष अग्रवाल IPS का नशा मुक्त टिहरी अभियान लगातार जारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल, के निर्देशानुसार जनपद को नशामुक्त करने हेतु जनपद टिहरी के सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है । उसी क्रम में टिहरी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल, व क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर, , के निर्देशन में संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग एवं गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती एवं प्रभारी निरीक्षक सीआईयू के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । थाना मुनिकीरेती पुलिस व सीआईयू टीम द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्तगण 1- नवीन बिष्ट पुत्र रमेश बिष्ट निवासी- ग्राम उलडियाना धौतरी उत्तरकाशी हाल-होटल वलीना तपोवन मुनीकीरेती टि0ग0 उम्र 24 वर्ष 2- प्रवीण दास पुत्र तुलसीदास निवासी ग्राम बुगाला पावकी देवी थाना मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल हाल- तपोवन कॉटेज होटल मुनि की रेती उम्र 27 टिहरी को अवैध रूप से चरस की तस्करी करते हुये तपोवन मुनिकीरेती क्षेत्र से स्कूटी नं0 UK-14L-3531 सहित गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से 830 ग्राम चरस बरामद हुई। अभियुक्त गण तपोवन स्थित होटल और रेस्टोरेंट में नौकरी करते हैं तथा पूछताछ पर अभियुक्त गणों ने बताया कि हम लोग उत्तरकाशी और चमोली से चरस मंगाते हैं तथा होटल में आने वाले ग्राहकों को थोड़ी-थोड़ी मात्रा में बेच कर मुनाफा कमाते हैं तथा विगत 8 माह से यह काम कर रहे है।अभियुक्तगण के विरुद्ध NDPS की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर घटना मे प्रयुक्त एक्टिवा को सीज किया गया । अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है  ।

नाम पता अभियुक्तगण
1- नवीन बिष्ट पुत्र रमेश बिष्ट निवासी- ग्राम उलडियाना धौतरी उत्तरकाशी हाल-होटल वलीना तपोवन मुनीकीरेती टि0ग0 उम्र 24 वर्ष
2- प्रवीण दास पुत्र तुलसीदास निवासी ग्राम बुगाला पावकी देवी थाना मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल हाल- तपोवन कॉटेज होटल मुनि की रेती उम्र 27 वर्ष
बरामदगी विवरण
1- 830 ग्राम चरस
2- स्कूटी नं0 UK-14L-3531

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *