आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत थाना थत्यूड़ ने व्यापार मंडल/टैक्सी यूनियन के साथ आयोजित की गोष्ठी जबकि थाना चंबा ने चौकी कुमल्डा क्षेत्र में चलाया जन जागरूकता अभियान ।

टिहरी | आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी टिहरी के पर्यवेक्षण में आगामी दीपावली पर्व , भैया दूज लक्ष्मी पूजन,आदि के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना थत्यूड़ ने व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन, कस्बे के संभ्रांत लोगों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया और आवश्यक दिशा निर्देश देकर जनता से सहयोग की अपील की,और बताया कि |

1 = सभी व्यापारीगण दुकानों के समक्ष सामान इस प्रकार से लगाए की यातायात बाधित न हो ।
2 =बिना लाइसेंस के आग्नेय पदार्थ पटाखा इत्यादि विक्रय ना किया जाए इच्छुक व्यापारी आवेदन की प्रक्रिया समय से पूर्ण कर ले, लाइसेंस प्राप्त होने के उपरांत ही पटाखे बेचे ।
3= सभी व्यापारीगण अपने-अपने प्रतिष्ठानों में कार्य करने वाले कर्मचारियों का सत प्रतिशत सत्यापन करावे ।
4= टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए अपने नियत स्थान पर ही वाहनों को खड़ा करें। एवं वहीं से सवारी भरे ।
5 =वाहन चलाते समय कोई भी वाहन चालक शराब का सेवन न करें अन्यथा कानूनी कार्यवाही की जाएगी

उक्त गोष्ठी में भोला सिंह परमार जिला पंचायत उपाध्यक्ष, सतवीर पवार व्यापार मंडल अध्यक्ष सज्जन सिंह टैक्सी यूनियन अध्यक्ष, खेमराज सिंह अध्यक्ष पेंशन संघ, विक्रम सिंह महामंत्री व्यापार मंडल, गोविंद सिंह सामाजिक कार्यकर्ता, आदि द्वारा उक्त गोष्ठी में में मौजूद रहे उक्त गोष्टी थाना अध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व में आयोजित की गई।

जबकि थाना चंबा ने चौकी कुमालडा पर दूरस्थ ग्राम सभा शेर रगड़ गांव में ग्रामीणों के साथ चौपाल आयोजित की एवं साइबर अपराध ,महिला सुरक्षा, नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव एवं नए कानून के संबंध में आम जनमानस को जागरूक किया।

लोगों को साइबर फ्रॉड होने पर तत्काल 1930 पर कॉल करने हेतु बताया गया ,महिला अपराध के लिए 1090 व 112 एवं बालकों के साथ अपराध के लिए 1098 पर शिकायत करने हेतु बताया गया। उत्तराखंड पुलिस एप एवं गोरा शक्ति एप के बारे में भी जानकारी दी गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *